जोधपुर. नया गैस कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं रहेगी। पेट्रोलियम मंत्रालय इस माह के अंत तक राजस्थान सहित देश के 11 राज्यों में इस सुविधा की टेस्टिंग शुरू करेगा। इसके बाद प्रदेश में सितंबर से ऑनलाइन गैस कनेक्शन देने की योजना लॉन्च की जाएगी।
हालांकि जयपुर में कुछ पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने स्तर पर इस तरह की व्यवस्था कर रखी है। हाल ही एक मई को दिल्ली में इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था। इंडियन ऑयल के जीएम सुनील माथुर के अनुसार राजस्थान में योजना प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।