व्यवसाय के क्षेत्र में हर कोई अपने पैर जमाना चाहता है, हर कोई चाहता है की वो अपना कोई व्यवसाय करे, लेकिन इसके लिए कई लोगो को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हाँ, अगर आप भी अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू करने का सोच रहे है पर पैसों की दिक्कत की वजह से नहीं शुरू कर पा रहे है तो आपके लिए बीजेपी सरकार द्वारा एक बड़ी खुशखबरी है। जिसे सुन आपको इस समस्या से निजात मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत ये सरकार छोटे उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के तहत लोन देगी। इस योजना की ये खासियत है कि ये लोन आवेदकों को बिना गारंटी के मुहैया करवाया जायेगा। तो आइये जानते है कि, किस प्रकार आप इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
आपको बता दे की यह योजना बहुत पहले से ही बनाई गई है। इसका खास मकसद था छोटे कारोबारियों की मदद करना और उन्हें आसानी से लोन राशि उपलब्ध करवाना है। इसके साथ ही, सरकार का लक्ष्य इस योजना द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोज़गार प्रदान करवाना भी है, क्योंकि जितने ज्यादा उद्योग खुलेंगे उतने ज्यादा लोगों को रोज़गार के मौके मिलेंगे। एक तरह से बढ़ती बेरोजगारी के चलते सरकार की तरफ ये काफी सराहनीय कदम है। इसके माध्यम से जो लोग अपने व्यवसाय को शुरू करने में अड़चन महसूस कर रहे है , उन्हें राहत मिलेगी।
देखा गया है की कई बार छोटे कारोबारियों को बैंक से लोन लेने के लिए कई तरह की परेशानी उठानी पड़ती थी। उदाहरण के लिए कई तरह की औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ता था। इसके साथ आपको गारंटी के तौर पर भी बहुत सारी जानकारी देनी पड़ती थी। और आखिर में जिन लोगों के पास लोन लेने के लिए कोई गारंटी नहीं है तो उनका लोन पास नहीं हो पाता था। ये सब चीजे मिलकर उद्यम सफल रूप से न चलने का कारण बनते । आम जनता कि इस समस्या को देखते हुए मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में इस योजना को शुरू किया था। इस योजना का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है। इसे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन भी कहा जाते है।
जो कोई भी व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है, वह इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकता है। इस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आप 10 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना की ब्याज दर अभी निश्चित नहीं की गयी हैं। सभी बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग -अलग ब्याज दर वसूल करते हैं। आम तौर पर मुद्रा लोन कि न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी तक रखी जाती है।