गर्मी के इस मौसम में गर्मी के बाद बारिश का गिरना किसानो और कृषि विभाग के लिए चिंता का विषय है। किसानो के लिए चिंता की बात ये भी है कि मौसम अभी दो दिन और खराब होने की आशंका है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 19 अप्रैल तक आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। इसके साथ ही कृषि विभाग ने किसानों को एडवाइजरी जारी की है।
इस हफ्ते मंगलवार से हो रही बारिश से जहां तापमान में काफी गिरावट हो गई है। वहीं किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार की रात और बुधवार को सुबह से शाम तक सावन की तरह कई बार रुक रुक बारिश हुई। इस बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। वहीं किसानों के माथे की लकीरें बढ़ गई हैं। वे खेतों में कटी पड़ी फसल को लेकर तो परेशान हैं ही, बारिश के कारण उन्हें फसल की कटाई रोकनी पड़ गई है। खेत गिले होने से कटाई अगले दो तीन दिन प्रभावित रहेगी। इधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि 19 अप्रैल तक मौसम और खराब हो सकता है। उप कृषि निदेशक हंसराज ने किसानों को सलाह दी है कि कटी फसल को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर रखवा दें। यदि फसलों को ज्यादा नुकसान होता है तो इसकी सूचना 48 घंटे में बीमा कंपनी या कृषि विभाग को दें।