मौसम खबर

मौसम खबर
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jul 24, 2015

उत्तर-पश्चिम भारत में 24 जुलाई से दोबारा बारिश होने की संभावना: आईएमडी

 

शामगढ़, जुलाई 24 (किसान हेल्प लाइन)

 

मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने के बाद पश्चिम भारत में अच्छी बारिश हो रही है। बारिश दोबारा शुरू होने से सूखने के कगार पर पहुँची फसलों में नयी जान आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून के उत्तर-पश्चिम भारत में 24 जुलाई से दोबारा सक्रिय होने की संभावना है। जिससे यहाँ के तमाम क्षेत्रों में अगले दो दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

 

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 1 जून से 22 जुलाई तक देश में मानसून की बारिश सामान्य से 26 फीसदी कम हुई। जबकि 22 जुलाई को ख़त्म सप्ताह में सामान्य से 12 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई।  

 

देश में 1 जून से 22 जुलाई तक मॉनसून की बारिश सामान्य से 7 फीसदी कम रहने के बाद मॉनसून ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। इस सप्ताह देश भर में औसत 68 मिमी के मुकाबले 60 मिमी बारिश हुई है। हालांकि 15 से 22 जुलाई की अवधि में सबसे कम बारिश उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हुई है, जिसके अधिकांश भागों में 3-4 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था।

 

आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत के लेकिन  जम्मू कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 जुलाई की शाम से उत्तर के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। वर्षा के चलते दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।

 

महाराष्ट्र, पश्चिम राजस्थान के साथ सौराष्ट्र, कच्छ और खाड़ी के आसपास के इलाकों में बारिश के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। वहीं 24 से 27 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, कोंकण एवं गोवा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के साथ तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और केरल में भारी बारिश होने की संभावना है।

 

हालांकि मौसम विभाग ने जुलाई में सामान्य से 8 फीसदी व अगस्त में 10 फीसदी कम बारिश कि आशंका जताई है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline