आज से मथुरा के वेटनरी विश्वविद्यालय में पशु अरोग्य मेले की शुरूआत होगी। इसकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री करेंगे और इसके अलावा पशुओं में होने वाली अलग-अलग बीमारियों के लिए टीकाकरण का प्रारम्भ भी होगा। पशु मेले में पीएम मोदी राज्य के विकास परियोजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर देशभर के लिए 40 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस अहम् कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
प्लास्टिक के खिलाफ शुरू होगी मुहिम
कार्यक्रम में प्लास्टिक को लेकर भी सम्बोधन दिया जायेगा। इसके लिये आम जनता से अनुरोध किया जायेगा की वो प्लास्टिक के उपयोग पर ध्यान दे उसके दुष्प्रभावों को जाने की किस तरह वातावरण में इसका प्रभाव पड़ता है।
सूत्रों की माने तो आने वाली 2 अक्टूबर गांधी जयंती से इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पर राष्ट्रीय स्तर पर बैन लगाने की तैयारी में है।