वडोदरा। गुजरात की जीवन रेखा माने जाने वाला सरदार सरोवर डेम बुधवार को ओवरफ्लो हो गया। ओवरफ्लो होने के चलते डेम आज पानी की चादर ओढ़े हुए नजर आया। बांध ओवरफ्लो होने के बाद नर्मदा, वडोदरा के साथ भरूच जिले की तीन तहसीलों को अलर्ट कर दिया गया है। बांध से छोड़े जाने वाले पानी की वजह से भरूच में भी नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आई बाढ़ के चलते नर्मदा नदी में जबर्दस्त रूप से पानी की आवक जारी है। इसी के चलते मंगलवार को ओंकारेश्वर के 8 गेट खोलकर 6.52 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इससे सरदार सरोवर डेम ओवरफ्लो हो गया और आज सुबह बांध अपनी ऊंचाई 121.92 मीटर को पार कर गया।
चालू किए गए टर्बाइन:
बांध के ओवरफ्लो होने के चलते नर्मदा निगम की ओर से रिवर बेड पावर हाउस के सथ केनाल हेड पावर हाउस के छह टर्बाइनों को चालू कर 18109 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।