भोपाल. मानसून की आहट के साथ ही मौसम में बदलाव आने लगा है। भोपाल में बुधवार को दिनभर तेज धूप और तपन के बाद शाम को बादल छा गए। रात 8 बजे के बाद 10 मिनट तक ये बादल झूमकर बरसे। मौसम विभाग ने 0.2 मिमी बारिश दर्ज की। बारिश के चलते तापमान करीब 12 डिग्री गिर गया। अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस था जो रात 11:30 बजे 27.4 डिग्री पर पहुंच गया।
मानसून 19 को : मौसम केंद्र के निदेशक अनुपम काश्यपि ने बताया कि मानसून महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे मप्र के जिलों में 16 से 18 जून और राजधानी में 19 जून को आ सकता है। सोमवार से अच्छी बारिश : भोपाल में गुरुवार को भी बादल छाए रहेंगे। सोमवार से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।