छोटा उदेपुर (गुजरात)। पिछले दो- तीन दिनों में मध्यप्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश से मध्यप्रदेश के पास गुजरात के भी हजारों किसानों के चेहरे खिल उठे। दरअसल मप्र की कई नदियां मध्यप्रदेश से गुजरात तक आती हैं और मप्र में अच्छी बारिश का फायदा गुजरात को भी मिलता है। इसमें नर्मदा, तापी जैसी कई बड़ी नदियां भी शामिल हैं। फिलहाल गुजरात में बारिश अब तक न के बराबर हुई है। वहीं, सोमवार तड़के सुबह छोटा उदेपुर जिले से गुजरने वाली ओरसंग नदी अचानक ही ओवर फ्लो कर बहने लगी। नदी के ओवरफ्लो होने का अंदाजा किसी को भी नहीं थी।
बह गए तीन व्यक्ति, जान बची:
सोमवार सुबह के लगभग 5 बजे पादरवांट गांव निवासी मछला राठवा, रतना राठवा और रूपसिंह राठवा अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे पुलिया पर पहुंचे, इसी बीच अचानक ओरसंग नदी का पानी पुलिया पर पहुंच गए और तीनों बह गए। हालांकि तीनों तैरकर बाहर आ गए और जान बच गई।
जंगल में आग की तरह फैली खबर:
सूखी पड़ी ओरसंग नदी के ओवरफ्लो होने की खबर तड़के सुबह तक गांवों तक पहुंच गई। खबर सुनते ही ग्रामीण नदी का रौद्र रूप देखने किनारे पर आ पहुंचे। नदी के ओवरफ्लो होने से जिले के हजारों किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, क्योंकि ओरसंग नदी यहां के सैकड़ों गांवों के खेतों की सिचाईं का मुख्य स्रोत है।