मध्य प्रदेश वन विभाग की तरफ से किसानों के लिए नई सुविधा, पौधे चाहिए तो संपर्क करे

मध्य प्रदेश वन विभाग की तरफ से किसानों के लिए नई सुविधा, पौधे चाहिए तो संपर्क करे
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jul 03, 2019

वन विभाग ने प्रदेश के किसानों और नागरिकों को घर बैठे पौधे और विभिन्न पौधों की जानकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा आरम्भ की है। अब किसान अगर चाहे तो एम. पी. ऑनलाइन पोर्टल https://mpforest.mponline.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  आवेदन की सुविधा एम. पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर भी उपलब्ध है। 

इसमें वन विभाग की 170 नर्सरी से पौधे मिल सकेंगे। आवेदन मिलने पर वन विभाग उनकी मांग के अनुसार अनुमोदन करेगा। आवेदकों और संबंधित नर्सरी के अधिकारियों को एस.एम.एस (यानि मोबाइल सन्देश के जरिये) से इसकी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके बाद आवेदक संबंधित नर्सरी को नगद भुगतान कर पौधे प्राप्त कर सकते है। 

ऑनलाइन प्रक्रिया से किसानों और आवेदकों को प्रदेश की रोपणियों में उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के पौधे और उनकी संख्या के बारे में घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पौधे के बारे में और इसके अलावा भी जानकारी मिल जायेगी।  इससे उन्हें पौधा प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विस्तृत जानकारी के लिए एम.पी ऑनलाइन के कस्टमर केयर दूरभाष क्रमांक 0755 -6720200 पर संपर्क किया जा सकता है।

आवश्यक जानकारी-  पौधे की प्राप्ति के लिए फार्म भरना अनिवार्य है, आप निचे दी गई लिंक पर जाकर क्लिक करे, नविन पंजीयन के कॉलम पर क्लिक करे अपना वर्ग चुने, फॉर्म में सारी जानकरी भरकर जमा करें वाले बटन पर क्लिक कर दे। विभाग तक पौधे को लेकर आपकी जो भी मांग है वो पहुँच जाएगी।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline