मध्य प्रदेश में ये कंपनियां करेंगी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फसल बीमा, जारी हुई लिस्ट

मध्य प्रदेश में ये कंपनियां करेंगी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फसल बीमा, जारी हुई लिस्ट
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jul 29, 2019

पटवारी हल्का इकाई के तहत धान-सिंचित, असिंचित, सोयाबीन, अरहर, बाजरा एवं मक्का फसल को अधिसूचित किया गया है।

तहसील स्तर इकाई में मूंगफली, ज्वार, कोदो-कुटकी, तिल एवं कपास तथा जिला स्तर पर उड़द-मूंग फसलों को अधिसूचित किया गया है। 

मध्य प्रदेश के सभी जिलों को कुल 11 क्लस्टर में बांटा गया है, क्रियान्वयन के लिए 6 बीमा कंपनियों का चयन किया गया है।

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के अंदर आने वाले क्लस्टर- 

क्लस्टर 4 में भोपाल, राजगढ़
कलस्टर 6 में रायसेन, विदिशा 
कलस्टर 7 में इन्दौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर 
क्लस्टर 8 में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोक नगर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड  
क्लस्टर 11 में रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना एवं निवाड़ी

बाकी कंपनी के अंदर आने वाले क्लस्टर -

क्लस्टर 1 में उज्जैन जिले में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी 
क्लस्टर 2 में मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर-मालवा जिलों में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी 
क्लस्टर 3 में देवास, शाजापुर जिलेें में बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंश कंपनी
क्लस्टर 5 में सीहोर तथा क्लस्टर 10 में शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी  
क्लस्टर 8 में जबलपुर, कटनी, मण्डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरङ्क्षसहपुर, डिण्डोरी, सिवनी जिलों में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी 

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline