मध्य प्रदेश में किसान बीमा योजना के तहत 13 जिलों के किसानों को औसतन 13,760 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। इससे पहले क्लेम राशि 100 रुपए से ज्यादा और 200 रुपए से कम होने पर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सूरत में किसान को बीमा राशि का भुगतान 200 रुपए से कम नहीं किया जाए। साथ ही, इस पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत वितरित की गई राशि के संबंध में 13 जिलों की सूची जारी की गई है। इनमें अनूपपुर, बैतूल, बुरहानपुर, धार, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगौन, सीहोर, शहडोल और उमरिया जिले शामिल हैं। इनमें किसानों की फसल का जो नुकसान हुआ, उसके एवज में भुगतान की गई राशि 236 करोड़ रुपये है, जो एक बीमा कंपनी द्वारा की गई है। इस लिहाज से प्रत्येक किसान के खाते में औसतन 13,760 रुपये की राशि जाने की बात सामने आई है।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है। पहले खराब फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला और अब फसल बीमा योजना में किसानों को बीमा राशि के रूप में मिल रहे एक और दो रुपए दावे बड़े-बड़े, लेकिन जमीनी धरातल पर वास्तविकता यह सामने आ रही है।