प्रदेश में मानसून 12 से 14 जून के बीच आने का अनुमान है। 30 मई तक यह केरल पहुंच सकता है। मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि ने बताया कि बंगाल की खाड़ी ब्रांच का मानसून 22 मई को अंडमान निकोबार को पार कर चुका है। 14-15 जून तक इसके भोपाल में पहुंचने की उम्मीद है।
प्री-मानसून बारिश : बंगाल की खाड़ी की ओर से अा रही नमी की वजह से मंगलवार को सागर, रीवा, जबलपुर और कटनी में प्री मानसून बारिश हुई। कई जगह आंधी भी चली।