वर्तमान समय में यास तूफान अपना भयावह रूप लेकर तबाही मचा रहा है, बंगाल में तूफान से तबाही के कारण भारी नुकसान हुआ हैं। यास तूफान के चलते इसका असर अन्य राज्यों पर भी पड़ रहा है, कई इलाकों में तेज हवा, आंधी के साथ वर्षा हो रही है। यास तूफान को मद्दे नज़र रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में गेहूं की खरीदी पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी हैं। ऐसे में सरकार द्वारा चल रही रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी भी प्रभावित हुई है। इस संबध में मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री फैज अहमद किदवई ने मीडिया को बताया कि आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के 15 जिलों में 27 और 28 मई को गेहूं उपार्जन का काम स्थगित किया गया है। राज्य के रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के 15 जिलों रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में 27 एवं 28 मई को गेहूं की खरीदी नहीं होगी।
जिला अधिकारियों को कहा गया है कि वह उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध स्कंध पक्के प्लेटफार्म पर स्टेकिंग लगाकर तिरपाल से बांधकर सुरक्षित रखें। इसके साथ ही स्कंध के पास स्थित कवर्ड भंडारण उपलब्ध होने की स्थिति में उसमें भी स्थाई स्कंध का भंडारण कराया जाए।