इस साल मंडियों में ऊंचे भाव के लिए जिन किसानो ने बारिश के समय अपनी फसल को सहेज कर रखा अब वही फसल किसानो को फायदा दे रही है। अगर हम पिछले साल की ही बात करे तो किसानो को लहसुन की फसल ने काफी हताश किया था। भाव लागत से भी कम मिल रहे थे लेकिन इस साल के ताज़ा भाव की बात की जाये तो लहसुन के भाव 170 रुपए किलो तक भी पहुँच रहे है।
सूत्रों के मुताबिक अगर बात करे तो बारां कृषि उपजमंडी में 17 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक लहसुन के भाव देखने को मिले है, और इन भावों से किसानो में ख़ुशी की लहर है। इसका एक मात्र कारण है की बारिश के समय बचाकर रखे गए लहसुन अब मंडियों में पहुंच रहे हैं, और अच्छे दामों में भी बिक रहे है गौरतलब है कि इस साल सीजन की शुरुआत में ही लहसुन 11 हजार किलो तक पहुंच चूका था। कुछ दिनों बाद इसके भाव गिरकर 8 हजार पर भी आये थे। लेकिन इसके बाद फिर से इनके भाव देखने बढ़ते देखने को मिल रहे है। विशेषज्ञों की माने तो बारां मंडी में लहसुन के भाव और ज्यादा बढ़ सकते है।