खेती के लिए जल का होना बहुत ज्यादा जरुरी होता है , जल के बिना खेती का कोई अस्तित्व नहीं है, उन्नत खेती के लिए जल, मिट्टी और जलवायु तीनो का सही होना बहुत ज्यादा जरुरी होता है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों पर अपनी प्रक्रिया को तेजी में लाने के लिए काम शुरू कर दिया है। पानीपत जिले में मक्का और ज्वार की पैदावार ज्यादा होती है, और इसकी उत्पादकता को बढ़ाने के लिए विभाग को लक्ष्य मिला है। वहीं किसानों को खरीफ सीजन की इन दोनों फसलों के बीज पर पर सरकार की ओर से भारी सब्सिडी भी दी जा रही है। इसका ये असर होगा की काफी किसानो को इस से खेती में सहायता मिलेगी।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पानीपत जिले में 500 हेक्टेयर यानि 1235 एकड़ में एरिया में मक्का उत्पादन कराने के लक्ष्य का निर्धारण किया है। जिले में आने वाले गांव के किसान अपना स्थानीय किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर निश्शुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। वही ज्वार के लिए तकनीकी सहायक देवेंद्र कुहाड़ ने बताया कि जिले में ज्वार की खेती के लिए एक हजार एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 6.30 लाख रुपये की कीमत का 200 क्विंटल बीज मिला है। किसान विभागीय साइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर 75 फीसद की सब्सिडी पर बिक्री केंद्र से बीज खरीद सकते है। सब्सिडी के हिसाब से किसान को इसका काफी मुनाफा मिलेगा उन्हें 20 किलोग्राम बीज का 840 रुपये का बैग मात्र 210 रुपये में दिया जाएगा। हालांकि इसके अंतर्गत कोई भी किसान दो एकड़ खेती के लिए केवल 40 किलोग्राम बीज ही खरीद सकता है।