कृषि संबंधित कोई बेहतरीन आइडिया है, तो ये ख़बर आपको फायदा पहुँचा सकती है

कृषि संबंधित कोई बेहतरीन आइडिया है, तो ये ख़बर आपको फायदा पहुँचा सकती है
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jun 29, 2019

विद्यार्थियों, किसानों और युवाओं के कृषि विकास से सम्बंधित विचारो को मूर्त रूप देने के लिए पहल शुरू हो चुकी है। देश के अलग - अलग विषयों के एक्सपर्ट बेहतर आइडिया वाले किसानों, विद्यार्थियों और युवाओं को बिजनेसमैन बनाएंगे। खेती- किसानी और कृषि से संबंधित क्षेत्रों से जुड़े लोगों से चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर ने आइडिया के साथ आवेदन पत्र की मांग की हैं।

पहल यानी पेडागॉगी फॉर एग्रीकल्चरिस्ट हेबिलिटेसन फॉर एग्रीप्रन्योरल लाइवहुड नामक इस कार्यक्रम के तहत देश भर से कोई भी व्यक्ति या संस्था अगर चाहे तो 15 जुलाई तक एचएयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। इस प्रक्रिया में  विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट और बाहर से आए एक्सपर्ट की कमेटी आवेदनों में से सबसे बेहतर आइडिया वाले बनाने वाले 30 आवेदनों का चयन करेंगे और आवेदकों को दो माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। एग्री बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर उन्हें बिजनेस स्थापित करने के लिए उन्हें शुरुआती चरण में पांच लाख रुपये का फंड भी दिलवाएगा। चुने गए आवेदनों की लिस्ट 30 जुलाई को एचएयू की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

एग्री बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर की और से बेहतर आइडिया वाले 30 लोगों को दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइफंड भी मिलेगा। यह ट्रेनिंग 6 अगस्त को शुरू होगी। इस दौरान उन्हें, कैसे व्यवसाय शुरु करें, नेटवर्किंग कैसे हो, मार्केङ्क्षटग कैसे हो, अपना ब्रांड कैसे बनाएं, सर्टिफिकेशन कैसे होगा, बिजनेस प्लानिंग सहित हर उस पहलु की जानकारी दी जाएगी, जो बिजनेस शुरु करने के लिए जरूरी होती है।

यूनिक आइडिया है तो करें आवेदन

पहल 2019 मेंं आवेदन करने के लिए आवेदक के पास स्वंय का एक यूनिक बिजनेस आइडिया होना चाहिए। इंक्यूबेशन सेंटर में मौजूद पूरे भारत से आए  विशेषज्ञ और बिजनेस मेंटर्स इन आइडिया में सुधार करके इन्हें बिजनेस स्टार्ट अप योग्य बनाएंगे। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से लोग या संस्थाएं अपने बिज़नेस आइडिया को रजिस्टर करवाकर इसमें हिस्सा ले सकते है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline