प्रिय किसान भाइयों के लिए नवंबर 2019 में आयोजित होने जा रहा है फार्म टेक एशिया कृषि मेला, जी हाँ, देश के स्वच्छता अभियान में अग्रणी इंदौर शहर में नवंबर माह किसानो के लिए काफी उत्साह और अच्छा समय है कृषि से जुडी सारी जानकरियों को एक साथ पाने का सुनहरा अवसर प्रदान करने जा रहा है।
प्रदेश के किसानो के लिए भविष्य की और अग्रसर होने के लिए काफी सम्भावनाओ और जानकारियों का ये कृषि मेला फार्म टेक एशिया आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर है।
जानिए क्या है खास इस कृषि मेले में -
1. नयी कृषि जानकारियों का मेला
2. नयी मशीनों और कृषि उपकरणों का मेला
3. फसलों की नयी किस्मों का मेला
4. पशुपालन की जानकारी का मेला
5. दुग्ध उत्पादन की जानकारी का मेला
6. स्मार्ट फार्मिंग के गुर जानने का मेला
कृषि तकनीक से लेकर कृषि तरक्की तक हर जानकारी के लिए जरूर यात्रा करे फार्म टेक एशिया कृषि मेला 2019
दिनांक- 15 से 18 नवंबर 2019
कृषि मेलों और अन्य कृषि जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन डाउनलोड करे।