किसानों के लिए खुशखबर: गेहूं सहित इन रबी की फसलों की MSP में बढ़ोतरी, जानिए इससे जुड़ी जानकारी

किसानों के लिए खुशखबर: गेहूं सहित इन रबी की फसलों की MSP में बढ़ोतरी, जानिए इससे जुड़ी जानकारी
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Sep 08, 2021

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए अहम और बड़ा फैसला लिया है। मोदी कैबिनेट ने आज गेहूं समेत अन्य रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। जौ पर 35 रुपये, चना पर 130 रुपये, मसूर पर 400 रुपये, सरसों पर 400 रुपये और कुसुम पर 114 रुपये एमएसपी बढ़ाया गया है। यानि अब जौ 1635 रुपये, चना 5230 रुपये, मसूर 5500 रुपये, सरसों 5050 रुपये और कुसुम 5471 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।

इसके साथ ही  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कपड़ा क्षेत्र के लिए 10,683 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस योजना से घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गेहूं के समर्थन मूल्य में 40, जौ की एमएसपी में 35, चना में 130, मसूर व सरसों में 400 और सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 114 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।


केंद्र सरकार की ओर से पिछले कुछ वक्त में अलग-अलग फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की जा रही है। सरकार का दावा है कि किसानों को लेकर जो फैसले लिए गए हैं, उससे किसानों की आय दोगुनी करने की ओर एक अहम कदम बढ़ाया जाएगा।

रबी फसलों के लिए मार्केटिंग सीजन (2022-23) के लिए MSP
  • गेहूं की MSP 2015 रुपए प्रति क्विंटल
  • चना की MSP 3004 रुपए प्रति क्विंटल
  • जौ की MSP 1635 रुपए प्रति क्विंटल
  • मसूर दाल MSP 5500 रुपए प्रति क्विंटल
  • सूरजमुखी MSP 5441 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों MSP 5050 रुपए प्रति क्विंटल

पिछले साल के मुकाबले किस फसल की कितनी MSP बढ़ाई गई
  • गेहूं की MSP में 40 रुपए की बढ़ोतरी
  • चना की MSP में 130 रुपए की बढ़ोतरी
  • जौ की MSP में 35 रुपए की बढ़ोतरी
  • मसूर दाल की MSP में 400 रुपए की बढ़ोतरी
  • सूरजमुखी की MSP में 114 रुपए की बढ़ोतरी
  • सरसों की MSP में 400 रुपए की बढ़ोतरी

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline