वर्तमान समय खरीफ फसल की कटाई का समय चल रहा है। और किसान भाई बेमौसम बरसात के चलते परेशानी झेल रहे है। अनिश्चित बरसात के कारण सोयाबीन और अन्य फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। सोयाबीन की फसल लगभग सभी क्षेत्रो में कटाई के अनुरूप हो चुकी है और कही कटाई का कार्य शुरू हो चुका है। ऐसे में किसान भाई ध्यान दे मौसम की जानकारी के अनुसार ही अपनी फसल की कटाई और थ्रेसिंग करें। आगामी 30 तारीख तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान है तो अपनी फसल को सुरक्षापूर्ण कटाई कर शीघ्र थ्रेसिंग कर लें। किसान भाइयों को सलाह है की अपनी फसल की कटाई और थ्रेसिंग सुबह से दोपहर तक कर ले वर्तमान समय में बरसात दोपहर के समय के बाद अधिक हो रही है और आगामी दिनों में भी यही हाल रहने को है। तो किसान भाई अपनी फसल को सुरक्षापूर्ण शीघ्र ही समेट लें। और थ्रेसिंग करते समय अपना विशेष कर ध्यान रखें और नशा करने से बचे। ताकि आपको कोई हानि न हों।