कालाभाटा में सप्ताहभर का पानी आया

कालाभाटा में सप्ताहभर का पानी आया
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jun 26, 2015

मौसम के बदलाव और तीन दिन की बारिश से कालाभाटा बांध में पानी आ गया है। डेड स्टोरेज के बाद भी बारिश से नदी में एकत्र हुए पानी से नई बनी उम्मीद जागी है। इससे एक सप्ताह तक जलप्रदाय में राहत मिली है। नपा ने दो दिन छोड़कर पानी देने का फैसला 30 जून तक टाल दिया है। बीते 24 घंटे में जिले में सवा इंच बारिश दर्ज की गई।

जलप्रदाय को लेकर कालाभाटा बांध में संग्रहित पानी डेड स्टोरेज तक पहुंचने के बाद नपा की चिंता लगातार बढ़ रही थी। तीन दिन से हो रही बारिश के कारण नदी के पानी में इजाफा हुआ है। गड्ढे भरने से अनुमान के मुताबिक एक सप्ताह तक जलप्रदाय में मदद मिलेगी। इससे नपा की चिंता कम हुई है। नपा ने दो दिन छोड़कर जलप्रदाय का फैसला टाल दिया है।

अब होगा 30 तक पानी का आकलन - जलकल समिति प्रभारी रामेश्वर मकवाना ने बताया नदी में बारिश के पानी से बनी उम्मीद उत्साहजनक है। मानसून के दबाव का क्षेत्र बनने से लगातार अंचल में बारिश हो रही है। डेड स्टोरेज के बाद भी बारिश के पानी ने एक सप्ताह की जरूरत को पूरा कर दिया है। अब नपा 30 जून तक जलप्रदाय की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं करेगी।

रातभर में सवा इंच गिरा पानी - इधर बारिश के असर से रेतम बैराज का जलस्तर 60 सेमी तक बढ़ा तो अंचल के नालों में भी उफान आया। डेड लेवल वाले रेतम बैराज में गुरुवार रात 8 बजे तक 60 सेमी लेवल बढ़ा। बैराज का डेड लेवल 424 मीटर से शुरू होता और कुल भराव 428.50 मीटर है। विभाग कार्यपालन यंत्री अरविंद खरे ने बताया रेतम बैराज में बने प्रवाह के बाद बारिश और जलप्रवाह की स्थिति पर नजर रखने के टीम बना दी है।

सबसे ज्यादा 7.6 इंच बरसात गरोठ में - भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा 7.8 इंच बरसात गरोठ में हुई है। अब तक मंदसौर में 2.8, सीतामऊ में 6.2, सुवासरा में 6.5, भानपुरा में 3.6, मल्हारगढ़ में 5.4, धुंधड़का में 5.8, शामगढ़ में 7.5, संजीत में 3.9, कयामपुर में 4.5 इंच बारिश हुई। पिछले साल 0.5 मिमी हुई थी।

खेत में अंकुरित हुई सोयाबीन की पौध।

अब तक 60, महीने में होगी 90 प्रतिशत पार

चौबीस घंटे में सवा इंच बारिश ने जिले को तरबतर कर दिया। जिले में अब तक 5.4 इंच बारिश होने से किसान बोवनी के मूड में हैं। जून में बोवनी पूरी करने और नमी का लाभ उठाने के लिए अब हल्ला बोल बोवनी होगी। कुछ ने शुरुआत भी कर दी है। मौसम की अनुकूल स्थिति बनने के बाद कृषि विभाग का अनुमान है कि जिले में जून में 90 प्रतिशत तक बोवनी हो जाएगी। कृषि उपसंचालक आर.एस. जमरा ने बताया जून के दूसरे सप्ताह में बारिश के बाद बनी नमी का लाभ उठाते हुए जिले में अब तक 60 प्रतिशत बोवनी हो चुकी है। गरोठ, भानपुरा में 50 प्रतिशत, सीतामऊ, सुवासरा में 70 प्रतिशत और मंदसौर क्षेत्र में 40 प्रतिशत बोवनी हुई है। तीन दिनों की बारिश का औसत आंकड़ा 5.5 इंच के लगभग पहुंचने के बाद जून में खरीफ की बोवनी 90 प्रतिशत तक हो जाएगी। जिले में खरीफ का रकबा 3 लाख 30 हजार हेक्टेयर है। इसमें से 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बोवनी होगी।

मापक केंद्र 24 घंटे में मिमी

मंदसौर 24

सीतामऊ 29.6

सुवासरा 46.2

गरोठ 32.3

भानपुरा 12.2

मापक केंद्र 24 घंटे में मिमी

मल्हारगढ़ 12

धुंधड़का 70

शामगढ़ 33.2

संजीत 12

कयामपुर 37

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline