खरीफ का सीजन लगभग खत्म होने को आया है। किसानो के लिए सरकार को रबी सीजन को लेकर नयी रणनीति बनानी होगी। इसी विषय पर चर्चा के लिए रबी सीजन 2019-20 के कार्यक्रम के निर्धारण और खरीफ 2019 की समीक्षा के लिए कल यानि 20 सितम्बर को पूसा काम्पलेक्स नई दिल्ली में नेशनल कांफ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजित की जा रही कांफ्रेंस में अपर सचिव, सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक मौजूद रहेंगे इसके अलावा देशभर के कृषि वरिष्ठ अधिकारी भी अपनी उपस्थित दर्ज करेंगे।
सूत्रों के आधार पर आयोजित की गई इस नेशनल कांफ्रेंस में कृषि आदान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समर्थन मूल्य, कृषि विपणन, कृषि विज्ञान केन्द्रों की कृषि के क्षेत्र में अहम् भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर विचार-विमर्श किया जाएगा।