Kisaan Helpline
पटना। एक ऐसी कहानी इस महिला की आप जान कर हैरान हो जायेंगे। इस महिला की नौ साल की उम्र में शादी हो गई, बचपन से ही उसके मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति थी। पढ़ने की इच्छा थी लेकिन, परिवार वालों ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया और नौ साल की हुईं तो शादी कर दी। ससुराल आने के बाद खेती पर निर्भर परिवार मिलने के कारण वो भी खेतिहर मजदूर के रूप में कार्य करने लगीं। और उसके लिए मजदूरी से मिले पैसों से अपने परिवार की परवरिश करना मुश्किल था। वो भी नहीं जानती थीं कि एक दिन उनकी जिंदगी इस तरह बदल जाएगी। कहते हैं ना, मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं। ऐसे लोग दूसरों के लिए नजीर बन जाते हैं। ऐसी ही प्रेरणादायी और जिंदगी के संघर्ष की अनोखी कहानी है गोपागंज में ट्रैक्टर लेडी के नाम से मशहूर जैबुन्निसा की।
पूरे गांव के लिए बनी प्रेरणास्त्रोत
गोपालगंज मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कुचायकोट प्रखंड के बरनैया गोखुल गांव में रहने वाली जैबुन्निसा ने न सिर्फ कड़ी मेहनत व लगन से अपनी गरीबी का डट कर सामना किया, बल्कि अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर आज पूरे गांव के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गईं हैं। गांव के लोग उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं।
जैबुनन्निसा ने जब गांव में पहली बार ट्रैक्टर की स्टीयरिंग पकड़ी तो ये बात पूरे गांव के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। इसकी चर्चा दूर-दूर के गांव में भी होने लगी। और जैबुन्निसा जब खेत में ट्रैक्टर चलातीं तो देखने वाले देखते रहते। आज भी वो ट्रैक्टर चलाकर खेतों की जुताई करती हैं, इसीलिए लोग उन्हें ट्रैक्टर लेडी कहते हैं। छोटी-सी उम्र से दूसरों के खेतों में मजदूरी करने वाली निरक्षर जैबुन्निसा के मजबूत इरादे ने ही आज उन्हें लाखों की मालकिन बना दिया है।जैबुन्निसा कहती हैं, की मुझे पढ़ने का और कुछ अलग करने का बचपन से ही शौक था। मैं किसी काम को करने में पीछे नहीं हटती थी।
कोई मुश्किल काम नहीं था, ट्रेक्टर चलाना टीवी पर देखा
जैबुन्निसा सारण प्रमंडल की पहली महिला हैं, जो ट्रैक्टर चलाकर खेती करती हैं। वह बताती हैं कि वर्ष 1998 में अपने एक रिश्तेदार के घर वो हरियाणा गईं थीं और वहां उन्होंने टीवी पर एक कार्यक्रम देखा था जो केरल के किसी गांव के बारे में था, जहां की महिलाएं स्वयं सहायता समूह के बारे में बता रही थीं। टीवी देखने के बाद उन्होंने भी मन मे ठान लिया कि वो भी अपने गांव की महिलाओं के लिए कुछ करेंगी। फिर गांव आकर गांव की महिलाओं से उन्होंने बात की और उन्हें उस कार्यक्रम के बारे में बताया। कुछ महिलाएं तैयार हो गईं और उन महिलाओं के साथ जैबुन्निसा ने स्वयं सहायता समूह का गठन किया।।
ट्रैक्टर खरीदकर, खुद से चलाना सीखा
जैबुन्निसा ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बैंक में खाता खुलवाया और महिलाओं को पैसे जमा करने को प्रेरित करती रहीं और खुद भी पैसा जमा करने लगीं। कुछ दिनों बाद उन्होंने ग्रामीण बैंक सिमरा से कर्ज लेकर एर ट्रैक्टर खरीद लिया। फिर उन्होंने ठान लिया कि खुद ट्रैक्टर चलाएंगी और फिर जैबुन्निसा ने खुद से ट्रैक्टर चलाना सीखा और खेतों में काम करने लगीं। लोग हैरान हुए लेकिन आज जैबुन्निसा अपने कड़े परिश्रम के बल पर अपने परिवार के खुशहाल जीवन के साथ सैकड़ों परिवारों में खुशहाली लाने में जुटी हुयी हैं।
250 महिलाओं को किया आत्मनिर्भर
शुरुआती दिनों में गांव की 10 महिलाओं तथा छोटी सी पूंजी से स्वयं सहायता समूह का गठन कर काम शुरू करने वाली इस महिला, जैबुन्निसा ने अब तक बीस से ज्यादा समूहों का गठन कराया है और आज जैबुन्निसा के प्रयासों का ही नतीजा है कि गांव की 250 से ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर ढंग से कर रही हैं।
जैबुन्निसा की शादी नौ साल की छोटी-सी उम्र में हुई थी
जैबुन्निसा की कहानी कड़े परिश्रम से सफलता पाने की एक मिसाल है। इनकी शादी नौ वर्ष की उम्र में ही बरनैया गोखुल गांव के हिदायत मियां के साथ वर्ष 1967 में हुई थी। नौ साल की जैबुन्निशा आज 51 साल की हैं। इतनी बड़ी जिंदगी में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वो बताती हैं कि घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण खेत में मजदूरी करनी पड़ी, बच्चों को पालना पड़ा।
हमेशा कुछ नया सीखने की ललक थी
जैबुन्निसा ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा और न ही घर पर किसी ने पढ़ाई को या उनकी इच्छा को तवज्जो दिया। इसके बावजूद हमेशा कुछ नया सीखने की ललक से अब वह अपना नाम लिखना तथा कुछ शब्दों की पहचान करना सीख गयीं हैं। आज प्रखंड की सैकड़ों महिला जैबुन्निसा की प्रेरणा से समूहों का निर्माण कर एक खुशहाल तथा आत्मनिर्भर जीवन जीने के प्रयास में आगे बढ़ रही हैं। जैबुन्निसा के इस हौसले को सलाम है।
Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.
© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline