जी हाँ , सही सुना आपने सरकार किसानों को लेकर काफी जागरूक लग रही है, अगर बात करे तो जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार किसानों के फसल बीमा की राशि के प्रीमियम का भुगतान करेगी। इससे राज्य के किसानों को सूखा पड़ने के दौरान हुए नुकसान से राहत मिल सकेगी। बुधवार को कृषि की राज्यस्तरीय कार्यशाला में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछले साल 129 ब्लॉक में पड़े सुखाड़ को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। खुश-खबर ये भी है कि जल्द ही किसानों के खातों में यह राशि भेज दी जाएगी।
ड्रिप इरिगेशन में सहायता अनुदान देने में झारखंड अव्वल
ड्रिप इरिगेशन की योजना के तहत किसानों को सहायता अनुदान देने में झारखंड देश में बाकी राज्यों की अपेक्षा सबसे ऊपर की श्रेणी में शामिल हो गया है। अब झारखंड सरकार ड्रिप इरिगेशन पद्धति से किसानों की सामाजिक- आर्थिक स्थिति में आए बदलाव का अध्ययन कराएगी। मुख्य सचिव डीके तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर आयोजित राज्यस्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में इस पर सहमति बनी। मुख्य सचिव ने प्रति बूंद अधिक फसल योजना के लाभुकों को फलदार पौधे लगाने और उन पौधों के नीचे सब्जी की खेती के लिए प्रेरित करने का निर्देश अफसरों को दिया।
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत सरकार लघु व सीमांत किसानों को 90 फीसद अनुदान तथा अन्य किसानों को 80 फीसद अनुदान पर ड्रिप सिंचाई योजना व स्प्रिंकलर सिंचाई योजना का लाभ देती है।