पुणे: देहू से पंढरपुर के लिए पवित्र धार्मिक यात्रा 'पालकी यात्रा' बुधवार से शुरू हो गई है। पालकी यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु देहू में मौजूद थे। पालकी यात्रा की जैसे ही शुरू हुई झमाझम बारिश ने भक्तों की दिक्कत बढ़ाने का काम किया। हालांकि इस बारिश से कई दिनों से गर्मी झेल रहे लोगों को राहत भी मिली है।
पालकी यात्रा का 330वां साल
पालकी आज रात इनामदार वाड़ा में रुकेगी। इसके बाद कल पुणे शहर के लिए रवाना होगी। आज पालकी के 330वें वर्ष पर, देहू में पुणे के पालकमंत्री गिरीष बापट, कांग्रेस नेता उल्हास पवार, हर्षवर्धन पाटिल, एवं बीजेपी नेता बबनराव पाचपुते मौजूद थे।
330 डिंडीयां शामिल
पालकी यात्रा के 330वें वर्ष पर इस बार 330 डिंडीयां शामिल हुई हैं। इस यात्रा में महाराष्ट्र समेत देश के कोने-कोने से श्रद्धालु, संत तुकाराम और संत ज्ञानेश्वर की पालकी लेकर पंढरपुर आते हैं। ये धार्मिक यात्रा हिंदी महीने के आषाढ़ मास की एकादशी के दिन भगवान विट्ठल के दर्शन के साथ खत्म होती है।