आज के समय में न सिर्फ इंसान बल्कि जीव- जंतु भी नयी बीमारियों का शिकार हो रहे है, आये दिन किसान हमसे पशुओ की कई बीमारियों के लक्षण के बारे में चर्चा करते है और कई बार तो पशु इन बीमारियों के कारण मर भी जाते है, ये बीमारिया जानलेवा भी होती है। आपने पथरी नाम की बीमारी तो सुनी ही होगी। ये सिर्फ इंसानो में नहीं जानवरो में देखने को मिल रही है।
जानिए क्यों बढ़ रही हैं पशुओं में पथरी की बीमारी
पशुओं में पथरी की समस्या होने के कई सामने आये है जैसे की -
1. बदलता हुआ जलावायु और मौसम।
2. खान-पान एवं आहार में तेज़ी से होता हुआ परिर्वतन।
नर पशुओं में होता है पथरी का अधिक खतरा - पशु विशेषज्ञों की माने तो मादा पशुओं में पेशाब की नली अधिक चौड़ी होती है इसके कारण अनचाहे तत्व आसानी से बाहर निकल जाते हैं। लेकिन नर पशुओं में पेशाब की नली पतली होती है, जिस कारण पथरी बनने की संभावना अधिक हो जाती है।
पशुओं में पथरी के लक्षणः
1. पशु कुछ समय के अंतराल पर पेशाब करने का प्रयास करता है, लेकिन उसे पेशाब नहीं होता.
2. पशु असहज रहने लगता है और बैचेनी के कारण कभी उठता कभी बैठता है.
3. चारा खाना बंद कर देता है.
4. पेट सामान्य के मुकाबले कुछ अधिक फूला हुआ प्रतीत होता है.
लक्षण प्रतीत होने पर क्या करे ?
1. बात को हल्के में ना ले और पशु की हरकतों को ध्यानपूर्वक नोटिस करें
2. पानी की सफाई पर खास-ध्यान दें
3. घरेलू उपाय ना करें और डॉक्टर से संपर्क करें