प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने कहा है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में सहकारी समितियों के जो कर्ज किसानो पर है। उनकी कर्ज माफी से बाकि बचे साढ़े चार लाख किसानों का कर्ज माफ़ करने की प्रक्रिया जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी। आकड़ों में बताये गए किसानों पर लगभग 430 करोड़ की ऋण राशि शेष है।
श्रीमती स्वाति मीणा नायक जो की मार्कफेड की एमडी है, उन्होंने ये जानकारी साझा की है की मार्कफेड का वर्ष 2017-18 का टर्नओवर लगभग 17000 करोड रुपए रहा, जो गत वर्ष की तुलना में ज्यादा है। विभाग के द्वारा किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार कृषि के आदान उपलब्ध कराने तथा उनकी फसलों का उचित मूल्य उन तक पंहुचाने के उद्देश्य से किसान समृद्धि योजना प्रारंभ की गई है। और इसी योजना को सार्थक रूप देने के लिए किसान समृद्धि ऐप, बनाया गया है। जिसके माध्यम से किसान अपनी पसंद का खाद-बीज मनचाही समिति से प्राप्त कर पाएंगे।