पाटण (गुजरात)। गुजरात में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश पिछले 48 घंटे से हो रही है। उत्तर गुजरात के चार जिलों के 400 गांव टापू बन गए हैं। पाकिस्तान से सटे बनासकांठा जिले की लाखणी तहसील में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। वहां पिछले 14 घंटे में 21 इंच बारिश हो चुकी है। उधर, राजस्थान के जालोर में भी भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
पहुंचीं एनडीआरएफ की टीमें, ली जा रही है हेलिकॉप्टर की हेल्प
बनासकांठा के कलेक्टर प्रदीप राणा के मुताबिक, बचाव अभियान के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर भी मंगवाए गए हैं। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें यहां पहुंच गई हैं। बनासकांठा के वाव, धानेरा, दियोदर और भाभर तहसीलों में 17 इंच तक बारिश हुई है। बता दें कि बीते तीन दिन से राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोमवार रात तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी भर गया। जिले के एडिशनल कलेक्टर एनडी मिस्त्री ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
यहां स्थिति गंभीर
जानकारी के मुताबिक, बनासकांठा जिले के लाखणी तहसील में पिछले 14 घंटों में 21, वाव, धानेरा में 17 और दियोदर में 14 इंच बारिश दर्ज की गई है। गांव वालों ने घरों के छत पर डेरा डाल रखा है। वहीं सुइगाम, भाभर और वाव तहसील में भी हालात बदतर हैं। नदियों का पानी खतरे के निशान को पार कर गांवों में घुस गया है। इन इलाकों में 1009 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं।
राजस्थान में भी भारी बारिश
गुजरात से सटे राजस्थान के कई जिलों में भी मंगलवार को बारिश हुई। जालोर के सांचोर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसके चलते बाड़मेर का गुजरात से संपर्क टूट गया है। बाड़मेर आने वाले सैकड़ों वाहन सांचोर से गुजरात की तरफ फंसे हुए हैं। गुजरात रूट पर चलने वाली रोडवेज व निजी ट्रैवल्स एजेंसियों की सभी बसें कैंसल कर दी गई हैं। कलेक्टर ने जिले में बारिश के हालात को देखते हुए नौ ब्लॉक में बुधवार तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। सिरोही में तेज बहाव के कारण एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। राजस्थान में लगातार बारिश के कारण उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बजाज सागर बांध के 16 गेट मंगलवार को भी दूसरे दिन भी खोले गए।