उमरगांव (गुजरात)। सूरत जिले के उमरगांव के समुद्र के पास से एक एनाकोंडा सरीखे विशालकाय सांप के पकड़े जाने की कुछ फोटो वायरल हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह सांप इतना बड़ा है कि जब वह एक नारियल के पेड़ पर चढ़ा तो उसके वजन से पूरा पेड़ ही झुक गया।
हालांकि अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है कि सचमुच यह फोटो गुजरात के उमरगांव की है या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया में ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं।