मोरबी (गुजरात)। सोशल नेटवर्किग साइट्स पर सोमवार से वायरल हुईं उड़ते हुए सांप की फोटो कहां की हैं, यह अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, गुजरात के मोरबी शहर के कुछ यंगस्टर्स का दावा है कि ये फोटो उन्होंने ही कल अपने कैमरे में कैद कीं। हालांकि ये फोटो खींचने का दावा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फिलहाल ये फोटो पूरे गुजरात में वायरल हो चुकी हैं।
इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि सांप सचमुच में उड़ रहा है तो कुछ का दावा है कि कोई पक्षी इसे लेकर उड़ा होगा और इसी बीच सांप उसकी पकड़ से छूट गया होगा। नीचे गिरते समय सांप इस तरह दिखाई दिया कि वह उड़ रहा है। वहीं, कुछेक लोग इसे फर्जी फोटो बता रहे हैं।