वर्तमान समय में गेहूं की बहुत सारी ऐसी किस्में है जो कम से कम समय में अच्छे उत्पादन के साथ पककर तैयार हो जाती है। इसी क्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने देश में विकसित अब तक के सबसे अधिक पौष्टिक गेहूं एचडी 3226 (पूसा यशस्वी) नामक किस्म का बीज तैयार करने के लिए बीज उत्पादक कंपनियों को 30 अगस्त 2019 को लाइसेंस जारी किया था।
गेहूं एचडी 3226 की जाने कितनी है पैदावार
अगर इस किस्म की प्रति हेक्टेयर पैदावार की बात करे तो आदर्श स्थिति में इसकी पैदावार प्रति हेक्टेयर 70 क्विंटल तक ली जा सकती है, इसके अलावा यह गेहूँ रतुआ रोग और करनाल मल्ट रोधी भी है।
कितने दिन में होगी फसल तैयार
अच्छी पैदावार लेने के लिए इसे अक्टूबर के अंत या नवम्बर माह में लगाना आवश्यक होता है। इस गेंहू की फसल 142 दिन में पककर तैयार हो जाती है। अगर जलवायु और क्षैत्र के आधार पर माना जाये तो यह किस्म पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के तराई क्षेत्र तथा जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए उपयुक्त है। इसके अतिरिक्त जीरो ट्रिलेज पद्धति से खेती करने के लिए गेहूं की यह किस्म उपयुक्त है.
एचडी 3226 गेहूं की विशेषता
गौरतलब है कि एचडी 3226 किस्म को हाल में जारी किया गया है-
वर्तमान समय में सभी गेहूं की किस्मों में से ज्यादा प्रोटीन और ग्लूटेन पाया जाता है, इसमें 12.8 फीसद प्रोटीन, 30.85 फीसद ग्लूटेन और 36.8 फीसद जिंक की मात्रा होती है।