हांसी उपमंडल में सोमवार तक गेंहू की आवक का 12 लाख 14 हजार 875 क्विंटल का रिकॉर्ड बन चूका है। पिछले साल उपमंडल क्षेत्र में गेहूं की आवक 11 लाख 88 हजार 995 क्विंटल तक थी। आपको बता दे की हांसी उपमंडल में गेहूं की सरकारी खरीद आने वाले अभी दो दिन और जारी रहेगी और ये आंकड़ा 13 लाख क्विंटल के आंकड़े को पार करता नजर आ रहा है। किसानो के द्वारा किये गए इस परिश्रम से गेंहू की इस आवक का नया रिकॉर्ड बन पाया है।
इस साल रबी की फसल को मौसम का भी बहुत साथ मिला व इसका परिणाम गेहूं की बंपर पैदावार के रूप में किसानों को मिला। जानकारी के अनुसार हांसी उपमंडल में करीब 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल की बुवाई की गई थी। इस साल हुई गेहूं की बंपर पैदावार से किसानों के चेहरों पर खुशी भी छाई हुई है। इस सत्र के दौरान लगभग सौ फीसद गेहूं की कटाई तो हो चुकी है व गेहूं की फसल मंडियों तक पहुंच भी चुकी है। सूत्रों की माने तो करीब 13 लाख क्विंटल गेहूं की पैदावार का नया रिकार्ड कायम हुआ है। इसके बात भी अभी गेहूं की खरीद जारी है व करीब 50 हजार क्विंटल गेहूं अनाज मंडी पड़ी है। मार्केट कमेटी के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिस तरह से गेंहू की बिक्री हो रही है इस से उन्हें पूरी संभावना है कि इस बार गेहूं की आवक 13 लाख क्विंटल का एक नया रिकॉर्ड बना लेगी।