बरसात के समय अधिकतर गांव और शहरों में ये समस्या देखी गई है की घर के अनाज में या रसोई घर के राशन में अक्सर पड़ने वाले कीड़ो की समस्या से हर कोई परेशान रहता है, कई बार तो ये इतनी बढ़ जाते है की राशन को इस्तेमाल भी करने के लिए 100 बार सोचना पड़ता है तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे घरेलू नुस्खे जिन्हे उपयोग में लाकर आप न सिर्फ इन कीड़ो से छुटकारा पा सकते है बल्कि आप अपने राशन को सुरक्षित भी रख सकते है।
दाल को कैसे रखें सुरक्षित:
ज्यादातर घरों में भविष्य के उपयोग को लेकर दाल का भंडारण किया जाता है, अगर आप भी ऐसा करते है तो उसे कंटेनर में भरने से पहले उस पर एक बार सरसो का तेल लगाने के बाद उसे धुप में रख दे और फिर उसे स्टोर करके रखे।
गेंहू को सुरक्षित करने के तरीके:
गेंहू भण्डारण के लिए उसमे अगर आप प्याज मिलाकर रखते है तो उसमे कीड़े जल्दी नहीं लगते, आप 1 क्विन्टल गेंहू में 500 ग्राम में प्याज मिलाकर रख सकते है। इसे रखने का भी एक विशेष तरीका होता है, आप इसमें सबसे पहले कुछ अनाज रखे उसके बाद प्याज इस तरह क्रमबद्ध तरीके से आप रख सकते है। इसके अलावा अगर घर में इस्तेमाल होने वाली माचिस की डिब्बियां भी कीड़ो को लगने से रोकने का काम करती है।
आटे और चावल को ऐसे बचाएः
आटे और चावल को कीड़ो से सुरक्षित रखने के लिए साबुत लाल मिर्च का प्रयोग करे ताकि इस से कीड़ो का प्रकोप राशन पर न पड़े।
उपरोक्त दी गई जानकारी को शेयर करे और इसी तरह की विशेष जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन डाउनलोड करे।