तो आईये बात करते है घरेलू उपाय से गेहूँ में घुन (Wheat weevils) की समस्या का हल, सामान्यतः गेहूँ का घुन (Wheat weevils) एक सामान्य कीट है जो विश्व के सभी भागों में पाया जाता है। ये भण्डारित गेहूँ पर लगते हैं और बड़ी तेजी से बहुत अधिक क्षति कर सकते हैं। इसकी मादा बहुत से अण्डे देती है तथा इसका लार्वा अनाज का भीतरी भाग खाकर उसको खोखला कर देता है।
तो आप जानते ही है की मई माह में गेहूँ का भण्डारण (Wheat storage) किया जाता है, और उस समय किसानो को गेहूँ भण्डारण में कुछ सावधानिया रखना चाइये, गेहूँ में घुन की समस्या के लिये किसानो को 500 KG, गेहूँ के लिए 5 KG नीम की पतियों को छाव में सूखा कर, और अच्छे से साफ करके, गेहू भण्डारण के समय ड़ालना चाहिए।
किसान भाईयो ये है घरेलू उपाय, आप चाहे तो मार्केट में कुछ दवाईया भी उपलब्ध है, तो आप उसका भी प्रयोग कर सकते है।