गर्मी के तेवर हावी, आंधी-बारिश की आशंका

गर्मी के तेवर हावी, आंधी-बारिश की आशंका
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture May 24, 2019

बैसाख में जारी गर्मी के तेवर जेठ की शुरुआत से जारी हैं। बुधवार को गर्मी लोगों को झुलसाती रही। अभी तक गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री पर पहुंच गया। रात में भी पारा चढ़ना शुरूहो गया है। वहीं, मतगणना के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। गर्मी से लोगो में काफी परेशानी है। 

तापमान तीन दिन से लगातार 40 के पार चल रहा। बुधवार को यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। पिछले दिनों रात का पारा सामान्य से कम चल रहा था। अब रात का तापमान भी बढ़ना शुरू हो गया है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे में आउट डोर एक्टिविटी से बचना चाहिए। दोपहर में जब गर्मी पूरे तेवर में रहती है, तब बाहर निकलने से बचना चाहिए। हल्के रंग के सूती कपड़े पहनना चाहिए। घर से बाहर निकलने से पहले अच्छी तरह पानी पीकर निकलना चाहिए। 22 को मौसम में परिवर्तन के आसार व्यक्त किए गए थे, लेकिन गर्मी और बढ़ गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि गुरुवार को धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम में यह बदलाव 24 तक देखने को मिलेगा। इससे परेशानी का सबब बन रहे तापमान में कमी आएगी। सुबह से छायी रही धुंध

बुधवार को राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में धूल भरी हवाओं के साथ बारिश हुई है। मेरठ में भी आसमान पर अधिक ऊंचाई वाले बादल छाए रहे जिससे दिन में धुंध सी छायी रही।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline