नीम अस्त्रः नीम अस्त्र मुख्य रूप से नीम की पत्ती या उनके बीज तथा गौ-मूत्र से बनाया गया तरल पदार्थ होता है। इसका निर्माण हम अपने घर या फार्म में आसानी से 2 से 4 दिन में कर सकते हैं।
नीम अस्त्र बनाने का तरीका
- नीम की 5 किलो ग्राम पत्ती (हरी पत्ती ) या 5 किलो ग्राम नीम की पकी हुई बीज जो 3 से 8 माह पुरानी हो को एकत्र कर लेते है।
- प्राप्त नीम की पत्ती या बीज को छोटे-छोटे टुकड़ों में या पिस लेते हैं।
- उस पिसे हुए नीम की पत्ती या बीज को 100 लीटर धारण क्षमती वाले प्लास्टिक पात्र में पानी के साथ मिला देते है।
- नीम एवं पानी के मिश्रण मे 5 लीटर गौ-मूत्र और 1 किलो देशी गाय की गोबर की मात्रा लेकर मिला देते हैं।
- सभी मिश्रण को लकड़ी की डंडी की सहायता से 2-3 मिनट तक अच्छे से मिलाए। पात्र की मूह को सूती के कपड़े या के बोरे से अच्छी तरह से 48 घण्टों (दो दिन) तक ढंक जूट दें और इन दिनों में 2-3 मिनट तक मिश्रण को मिलाते रहें।
- 48 घण्टे बाद मिश्रण को महीन छनी या सूती के कपड़े से छान लें और यह मात्रा एक एकड़ के लिए उपयोगी है।
उपयोगः नीम अस्त्र का उपयोग छिड़काव के रूप मे अन्य तरल दवाओ की भाँति करते है इससे हमारे फसलो मे प्रमुख कीड़े जैसे मे एफिड, जेसिड, मियली बग, थ्रीप्स, सफेद मक्खी, छोटे-छोटे इल्ली एवं रस चूसक कीटो के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है।
मात्रा: इसको एक हेक्टेयर (ढाई एकड़) की फसलो मे 250 लीटर तरल नीम अस्त्र की आवष्यकता पड़ती है।