आप सभी किसान भाइयो को बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि , आज से पुणे में भारत के सबसे बड़े एग्री मेले का आयोजन होने जा रहा है। आपको बता दे की इस मेले में देश-विदेश से कुल 2 लाख से अधिक किसान आएंगे। और इसके साथ 550 से भी अधिक कृषि जगत से जुड़ी छोटी बड़ी कंपनियां भी आयेंगीं। इस कृषि मेले का आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक पुणे के मोशी में चलेगा। केंद्र की मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर और राज्य के डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर के सहयोग से इस मेले को आयोजित किया जा रहा है।
इस मेले में कृषि मशीनरी, पशुधन, खाद एवं फर्टिलीज़र्स, एग्री इंपुटुस, एग्री टूल्स एंड इम्प्लीमेंट्स आदि की प्रदर्शनी देखने को मिलेंगी वही एक तरह से यह किसान मेला कृषि में आधुनिक सोच और तकनीक को देखने के लिए विशाल मंच है।
किसान कृषि प्रदर्शनी की शुरुआत खेती में नयी तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1993 में की गई थी। इस मेले का मुख्य उद्देश्य है कि देश हर एक किसान तक कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचार जल्द से जल्द पहुंचे।