वडोदरा। ‘चाय पे चर्चा’ नारे से आगे बढ़ते हुए एक चायवाले ने यहां अपने ठेले को वाईफाई बना दिया है ताकि ‘चाय विथ चैटिंग’ का विचार साकार हो। ये काम किया है संजय बागुल। वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर उन्होंने ये प्रयोग किया। कारण, वर्तमान समय इंटरनेट-वाईफाई का है। प्रधानमंत्री भी इन आधुनिक सुविधाओं पर बल देते हैं। इसलिए मैंने ठेले पर वाईफाई सेवा शुरू की। इस तरह ग्राहक चाय की चुस्कियों के साथ चर्चा ही नहीं बल्कि दूर-देश में बैठे मित्रों-परिचितों से चैटिंग भी कर सकते हैं।
चायवाले की कहानी और वडोदरा: साल 2014 से ‘चायवाला’-इसकी लोकप्रियता का नाता वडोदरा से गुंथ सा गया है। आम चुनाव के दौरान नामांकन भरते वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किरण मिहडा नामक अपनी जगह अपने साथ डमी प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरवाया था। अब संजय बागुल का चाय का ठेला वाईफाई के चलते चर्चा में है।