देश में दिन पर दिन बढ़ती हुई बीमारियों एवं दवाओं की भारी मांग को बढ़ते हुए देख कर हिमाचल सरकार ने भांग की खेती को मंजूरी देने लिए तैयार कर ली है। इसकी खेती के लिए सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली। और जल्दी ही इसकी खेती पर सम्बंधित विभाग की तरफ से मुहर लग सकती है। इस विषय पर सरकार ने कहा है कि भांग का प्रयोग अनेक प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं और अन्य तरह के उपचारों में होता है, इसलिए इसकी खेती को कानूनी करने पर अभी विचार किया जा रहा है।
हिमाचल की भांग में है कुछ विशेष
देश के हिमाचल के भिन्न- भिन्न क्षेत्रो में उगाई जाने वाली भांग को अन्य भांगों की अपेक्षा विशेष महत्त्व दिया जाता है। इस भांग के लिए ये भी कहा जाता है कि इनका प्रयोग उच्च कोटी वाले जीवन रक्षक दवाओं में भी किया जा सकता है और ये कई तरह के कैंसर के उपचार में सहायक हो सकते हैं।
उत्तराखंड की सरकार दे चुकी है मंजूरी
हिमाचल के अतिरिक्त उत्तराखंड की सरकार ने भांग को परमीट देते हुए उसकी खेती को कानुनी किया था। हालांकि इसकी खेती को मात्र कुछ विशेष उत्पादों के निर्माण के लिए ही मंजूरी मिली थी।
बताया जा रहा है की सरकार के लिए जाने वाले इस फैसले को लेकर कई लोगो ने इसका विरोध भी जताया जा रहा है लेकिन दवाइयों और चिकित्सा दृष्टि से इसे लोग नजरअंदाज भी कर रहे है।