बेमौसम बारिश के कारण किसानों को फसलों में अधिक नुकसान होने की संभावना बढ़ती जा रही है, बारिश को ध्यान में रखते हुए किसान भाइयों से निवेदन है कि मार्च के महीने में अभी बेमौसम बारिश हो रही है तो इसमें अपनी फसल को सुरक्षित करने के लिए समय पर फसल की कटाई छटाई कर लें, एवं जो फसल ज्यादा मूल्यवान है या बारिश के मौसम से ज्यादा नुकसान देय है उनको पहले प्राथमिकता दें ताकि नुकसान कम से कम हो सकें और कुछ फसलें जो कि पानी बरसते ही खराब होने वाली है जैसे कि तुलसी, इसबगोल, जीरा, सरसों, चना, गेहूं, मेथी, लहसुन, प्याज, अरहर, और फ्लैक्स सीड, इन फसलों को समय पर पानी के आने से पहले समेट ले और अच्छे से ढक ले ताकि बेमौसम बारिश से अपनी फसलों को बचाया जा सकें।
किसान भाइयों को इन मुख्य फसलों की समय पर कटिंग या सुरक्षित कर लेना चाहिए, और जिन फसलों की अभी कटिंग नहीं हो रही है या नहीं हो सकती हैं उसमें सावधानी रखें। किसान भाई ध्यान दे की जो फसल खेत में खड़ी है, और पानी आने की सम्भावना दिख रही है तो उस फसल की कटाई ना करें उसको थोड़े दिन और खड़ी रहने दे। अपनी फसल की कटाई खुला मौसम देख कर या किसान हेल्पलाइन के मौसम जानकारी वाले सेक्शन में मौसम की अपडेट देखकर ही करें।
किसान हेल्पलाइन कोरोना वाइरस की वजह से भारत लॉकडाउन में कृषि से जुडी सभी जानकारी आप तक पहुँचता रहेगा।