अजमेर/सीकर. लगातार हो रही बारिश से राजस्थान के कई गांवों में पानी भर गया है। नदियां उफान पर हैं। इस बीच लोगों को सांप और मगरमच्छ का डर भी सताने लगा है। कोटा में सांदड़ी गांव के एक खेत में सोमवार को मगरमच्छ देखा गया। इसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। डरे ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपप्रधान को दी। इस पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए मशक्कत शुरू हुई। काफी देर की मेहनत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और कोटा ले जाया गया। यही नहीं अजमेर के पुष्कर तालाब के किनारे लोग टहल रहे थे तभी अचानक सांप निकल आया। इससे आसपास के लोग डर गए। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और उसे फिर पानी में डाल दिया।
गांवों के संपर्क टूटे
सुबह से शुरू हुई बारिश में सीकर, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, फतेहपुर, दांतारामगढ़ कस्बे के बाजार तरबतर हो गए। निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया, जिससे दिनभर मुख्य मार्गों से लोगों का आवागमन रुका रहा। सबसे तेज बारिश श्रीमाधोपुर में 55 व नीमकाथाना में 45 एमएम रिकॉर्ड की गई। रामगढ़ शेखावाटी में 31, फतेहपुर में 19, दांतारामगढ़ में 25, सीकर जिला मुख्यालय पर 17 व खंडेला में 11 एमएम बारिश दर्ज की गई।
तीन डिग्री गिरा पारा- बारिश की नमी के साथ इलाके में दिन का पारा तीन डिग्री कम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को फतेहपुर में अधिकतम 33.9 व न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रविवार को फतेहपुर में अधिकतम 36.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री तापमान रहा।
अगले दो दिन हो सकती है तेज बारिश- मौसम विभाग के अनुसार, इलाके में अगले दो दिन तक तेज बारिश की संभावना रहेगी। जयपुर मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि सीकर सहित शेखावाटी में 22 जुलाई तक अच्छी बारिश की स्थिति बन रही है।