उज्जैन. सोमवार को हुई बारिश के बाद इस सीजन में पहली बार शिप्रा नदी का छोटा पुल डूब गया। मंगलवार को पुल पर पानी था। इस कारण बड़नगर की ओर से आने-जाने वाली गाड़ियां बड़े पुल से गुजरी। इधर एक रात की बारिश में गंभीर डैम अपनी क्षमता का लगभग एक चौथाई भर गया है।
2250 एमसीएफटी की क्षमता वाले इस डैम में 24 घंटों के भीतर तेजी से जलस्तर बढ़ा। सोमवार को डैम में 479 एमसीएफटी पानी था जो मंगलवार रात 10 बजे तक बढ़कर दोगुना यानी 862 एमसीएफटी हो गया। मोटे तौर पर शहर में औसतन होने वाली खपत 7 एमसीएफटी रोजाना है। इस हिसाब से डैम में अभी 102 दिनों का पानी आ गया है।
शिप्रा उफान पर, घाट डूबे- सारे गेट खुले होने के बावजूद शिप्रा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है। गऊघाट पर जहां पानी 9 फीट से ऊपर बह रहा था वहीं राम घाट पर जलस्तर 18 फीट के करीब पहुंच गया है।
तेज बारिश की चेतावनी- मौसम कार्यालय भोपाल ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि डीप डिप्रेशन (गहरे अवसाद) नाम के नए सिस्टम से तेज बारिश की संभावना है। गुजरात तक पहुंच चुका यह सिस्टम बुधवार सुबह उज्जैन और देवास में तेज बारिश ला सकता है।