बारिश के बाद अब प्लेग का खतरा, Photos में देखें तबाही के निशान

बारिश के बाद अब प्लेग का खतरा, Photos में देखें तबाही के निशान
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Jun 27, 2015

Plague Threat After Flooded In Gujrat Amreli Due To Hevy Rain

बारिश के बाद अब प्लेग का खतरा, Photos में देखें तबाही के निशान

  • dainikbhaskar.com
  • Jun 26, 2015, 17:41 PM IST
 
 

1 of 12

अमरेली जिले में बाढ़ से घिरे मकान की छत पर मौजूद लोग
अहमदाबाद. बीती रात गुजरात के अमरेली जिला में भारी बारिश हुई। इस वजह से यहां सबकुछ जलमग्न हो गया। सड़कें बह गईं। जंगलों में बाढ़ आने से जानवर रिहाइशी इलाकों में पहुंच गए हैं। अचानक आई आपदा के कारण लोगों को पेड़ों और छतों पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ रही है। अरमेली जिले के घर पानी में डूबे हुए हैं। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
भारी बारिश के बाद इस इलाके में अब प्लेग फैलने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि मूसलधार बारिश के बाद नदियों में अचानक बढे जलस्तर ने देखते ही देखते अधिकांश इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से कई जानवरों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे पानी उतरता जाएगा, मरे जानवरों की वजह से प्लेग या अन्य संक्रामक बीमारियां फ़ैल सकती हैं।
यहां हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इस वजह से स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है। लोग अभी भी जहां-तहां फंसे हुए हैं। बरसात में रेलवे ट्रैक, सड़कें और कई पुल बह गए हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि, सरकार की एजेंसियां तेजी से राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline