यह बात तो सत्य की नयी तकनीकों को बगैर जाने और उनको इस्तेमाल में लाये बिना किसानो को बहुत की ज्यादा समस्याओ का सामना करना पड़ता है, इसके लिए सरकार की आत्मा स्किम काम की योजना साबित होती है। इस योजना की खास बात ये है की खेती से जुडी कई नयी और जागरूक योजनाओ के तहत खेती को आधुनिक तरीके से करने के लिए और उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जाता है। अभी तक इस स्किम को आकड़ो के अनुसार 684 जिलों में लागु कर दिया गया है। अगर आप चाहे तो आपके नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से इसके लाभ ले सकते है।
सरकार द्वारा लागु की गई इस किस्म का उद्देश्य किसानों के बिच तालमेल बिठाना है। अभी तक इस स्किम के अंतर्गत प्रशिक्षित किये गए किसानो की संख्या लगभग 19.18 लाख है।
मोटे अनाज और पोषक अनाजों के श्रेष्ठ उत्पादन और उनकी उत्पादकता को बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर तक़रीबन 3,42,188 किसानों को इस स्किम के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। किसानो की आय और उनके उत्पादन के अलावा उनके कृषि को बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर ही सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। और इसके परिणाम कुछ इस तरह से सामने आ रहे है की किसान इस से काफी लाभान्वित हो रहे है।
इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए बने रहे किसान हेल्पलाइन पर।