देश के लगभग 14.5 करोड़ किसान परिवारों में से तक़रीबन 7,02,93,075 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवा लिया है। अगर आपको भी साहूकारों के चंगुल से बचना है, और कर्ज मुक्त होना चाहते है तो केसीसी (KCC) बनवा लीजिए।
अब इसके नियम बहुत आसान हो चुके है। अगर आप चाहे तो इसके लिए अप्लाई भी कर सकते है। अप्लाई करने के सिर्फ 15 दिन के अंदर ही बैंक को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) जारी करना होगा। आकड़ो के आधार पर और बात करे किसानो की आत्महत्या की तो किसानों (Farmers) की सबसे ज्यादा मौत कर्ज के बोझ तले दबकर होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के हर किसान पर औसतन 12,130 रुपये का कर्ज साहूकारों का है, केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से संसद में एनएसएसओ के हवाले से पेश की गई।
इसलिए सरकार चाहती है कि किसान साहूकारों से कर्ज न लेकर बैंकों से कर्ज लें। ताकि किसानों पर साहूकारों के मोटे ब्याज का बोझ न पड़े। इसे बनाने के लिए जिन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, पहला यह कि जो व्यक्ति अप्लीकेशन दे रहा है वो किसान है या नहीं, ये होना बेहत जरुरी है इसके लिए बैंक उसके खेती के कागजात देखें और उसकी कॉपी लें। दूसरा निवास प्रमाण पत्र और तीसरा आवेदक का शपथ पत्र कि उसका किसी और बैंक में लोन तो बकाया नहीं है।