सितम्बर माह खत्म होने को है लेकिन बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है, देश के कई हिस्सों में अभी भी लोग इस से प्रभावित है जानकारी के अनुसार देश के कई इलाको में भारी बारिश ने जन- जीवन को अस्त -व्यस्त कर रखा है। देश के कई इलाको में खरीफ की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। आइये जानते है की आने वाले 24 घंटो में मौसम की क्या अनुमानित गतिविधिया हैं। आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम में कुछ इस तरह के बदलाव देखने को मिल सकते है, देश के केरल और इसके अतिरिक्त तटीय कर्नाटक के इलाको में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानो पर मूसलाधार बारिश होने की भी आशंका भी जताई जा रही है।
इसके साथ देश के विभिन्न राज्यों बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण व गोवा, आंतरिक महाराष्ट्र तथा गुजरात के भागों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानो पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इस दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, और बाकी बचे उत्तर प्रदेश के हिस्से, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित असम के हिस्सों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं