आज से शुरू होने जा रहा है पूसा कृषि विज्ञान मेला, जानिए इस मेले के मुख्य आकर्षण

आज से शुरू होने जा रहा है पूसा कृषि विज्ञान मेला, जानिए इस मेले के मुख्य आकर्षण
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Mar 02, 2023

Pusa Krishi Vigyan Mela 2023: पूसा में इस बार 2 से 4 मार्च तक कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नवीनतम कृषि तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता में मेले की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे।


इस बार मेले की थीम श्री अन्न द्वारा पोषण एवं खाद्य सुरक्षा रखी है। श्रीअन्न में शामिल आठ अनाज प्रतिकूल मौसम में भी बेहतर उपज देते हैं। इनसे पर्याप्त मात्रा में आयरन, जिंक, प्रोटीन और फोलिक एसिड मिलता है।


मेले के मुख्य आकर्षण
  • रबी फसल उत्पादन प्रौद्योगिकियों का जीवंत प्रदर्शन
  • सब्जियों तथा फूलों की संरक्षित खेती का प्रदर्शन
  • अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष – 2023 के अंतर्गत श्री अन्न आधारित मूल्य शृंखला का विकास
  • भा. कृ. अ. परिषद के संस्थानों और निजी कंपनियों द्वारा विकसित फार्म उपकरणों एवं उन्नत कृषि यंत्रो की प्रदर्शनी एवं बिक्री
  • उन्नतशील किस्मों के बीजों एवं पौधों की बिक्री
  • मृदा व पानी के नमूनों की मुफ्त जांच
  • कृषि उत्पादों, जैव उर्वरकों और कृषि रसायनों का प्रदर्शन एवं बिक्री
  • उन्नत सिंचाई विधियों का प्रदर्शन एवं बिक्री
  • नवप्रवर्तक किसानों द्वारा स्वयं के उत्पादों  का प्रदर्शन एवं बिक्री
  • किसान गोष्ठी/ किसान सम्मेलन
  • किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) – स्टार्टअप लिंकेज
  • कृषि साहित्य का निःशुल्क वितरण
  • नवोन्मेषी किसान सम्मेलन एवं उनका सम्मान
  • राष्टीय पुष्प प्रदर्शनी
  • किसानों के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा
  • पूसा कृषि विज्ञान मेला 2023 में किसानों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, के साथ ही राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और आईसीएआर के संस्थानों सहित 300 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।

कृषि मेले में प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित

हर साल की तरह इस बार भी प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए 2 से 3 महीने पहले आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदन के तहत संस्थान द्वारा चयनित किसानों को इस मेले में पुरस्कृत किया जाना है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline