अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है किसानों ने भी खरीफ की प्रमुख फसल धान की खेती लगभग कर ली है, अभी कुछ दिनों से मानसून की वजह से हो रही भारी बारिश की वजह से कई राज्य बेहाल है, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ 24 घंटों में उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय,उप-हिमालयन पश्चिम बंगाल अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय आदि राज्यों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार आइये हम आपको अवगत करवाते है, देशभर में होने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की कुछ प्रक्रिया के बारे में –
देश के मध्य प्रदेश के मध्य और उत्तरी इलाको को बात करे तो यहाँ पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हुआ है, वहीं राजस्थान के ही बाड़मेर के पास बने इस सिस्टम से कम दबाव वाले क्षेत्र, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक मॉनसून ट्रफ रेखा फैल गयी है. इसके साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य असम पर बन गया है।
आने वाले 24 घंटों की मौसम गतिविधियां-
आने वाले कुछ 24 घंटों के समय चक्र में, कोंकण-गोवा, उत्तरी तटीय कर्नाटक, राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों तथा इससे सटे पंजाब और हरियाणा में मध्यम बारिश तथा कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही दिल्ली, दक्षिणी गुजरात, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई हिस्सों में हल्की बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।