मध्यप्रदेश : पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में नदी - नालों में उफान है। वहीं मौसम विभाग ने 19 जिलों में भारी बारिश और 14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर थमा भी नहीं है और मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में रेड अलर्ट और 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक रेड अलर्ट वाले 14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है , जबकि ऑरेंज अलर्ट वाले 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का यह अनुमान 15 सितंबर तक के लिए है।
रायसेन जिले में अलर्ट बारना बांध से लगातार पानी छोड़ाजा रहा है। वहीं जबलपुर के पास स्थित बरगी डैम से भी पानी छोड़े जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बरगी डैम, बारना डैम और तवा डैम का पानी यदि एकसाथ छोड़ दिया जाता है तो नर्मदा नदी में बाढ़ आ जाती है। हालांकि नर्मदा नदी पिछले दो तीन दिनों से पहले ही खतरे के निशान के आसपास बह रही है। प्रशासन ने रायसेन जिले में जल भराव वाले क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है वहीं बरेली में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है।
रायसेन के स्कूलों में छुट्टी
प्रशासन ने लगातार बारिश और कई जगहों पर जलभराव के खतरे को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिले में अब तक 1543 . 3 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
बड़ा तालाब ने दिखाए तेवर
भोपाल का तालाब भी लबालब भर गया है । इसका नजारा कुछ ऐसा लग रहा है जैसे किसी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हो। लगातार हो रही बारिश से बड़ा तालाब 10 अगस्त से फुल टैंक लेवल पर है। इंदौर - भोपाल हाइवे पर ड़क के दोनों और तालाब नजर आ रहे हैं। भोपाल में मानसून में 1560 . 6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
कहां कितनी बारिश
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के पास दर्ज हुए आंकड़ों के मुताबिक होशंगाबाद में 16 , नसरुल्लागंज में 15, रेहली, बुधनी में 13, नलखेड़ा में 12, हटा में 10, बेगमगंज 9, कोतमा, नरसिंहपुर, वारा सिवनी में 8 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है । इनमें धार , इंदौर , झाबुआ , खंडवा , खरगौन , अलीराजपुर , बैतूल , होशंगाबाद , हरदा , देवास , राजगढ़ , सीहोर , विदिशा , सागर शामिल हैं । 19 जिलों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । इनमें आगर मालवा , अनूपपुर , डिंडोरी , अशोक नगर , शिवपुरी , जबलपुर नरसिंहपुर , मंडला , बालाघाट , सिवनी , छतरपुर , पन्ना , दमोह , गुना , रतलाम , शाजापुर , भोपाल , रायसेन , रीवा जिले शामिल हैं।