मशीनों की जरुरत हर किसान को खेती के लिए आये दिन लगती रहती है, और इनके आभाव के कारण खेती में आ रही परेशानियों को देखते हुए कृषि मंत्रालय ने 'CHC Farm Machinery' के नाम से एक एप्लीकेशन को बनाया है। इसके माध्यम से किसानो को काफी मदद मिलेगी, इसका फायदा ये रहेगा की किसान खेती से जुड़ी मशीनों को किराये पर मंगवा सकते हैं। हम आपको बता दें कि इस काम को सफल रूप से चलाने के लिए सरकार ने अभी तक 34 हजार से अधिक कस्टम हायरिंग सेंटर्स का निर्माण करवाया है। और इनके माध्यम से किसानो को सहायता देने की सरकार ने योजना बनाई है।
यहाँ से करे डाउनलोड
कृषि मंत्रालय का लॉन्च किया गया यह एप 12 अलग-अलग भाषाओं की सुविधाओं के साथ 'सीएचसी फार्म मशीनरी" के नाम से गूगल प्ले स्टो्र पर किसानो को मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से ओला-उबर की तरह ही आपके लोकेशन या आपके उपलब्ध कराये गए पते पर ट्रैक्टर को पंहुचा दिया जायेगा। एप्लीकेशन में आपको नाम, पता और मोबाइल नंबर समेत अन्य् जरूरी जानकारियां भी साझा करनी होगी।
इनको होगा लाभः
ये एप्लीकेशन इतना फायदेमंद है की इसके जरिये छोटे किसानों को अधिक फायदा होगा। अक्सर देखा गया है कि छोटे भूमि वाले किसानों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वो स्वयं का ट्रैक्टर खरीद सकें, जिस कारण वो खेत की जुताई में अक्सर लेट हो जाते हैं।