121.92 मीटर की ऊंचाई को पार कर नर्मदा डेम छलका

121.92 मीटर की ऊंचाई को पार कर नर्मदा डेम छलका
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Aug 02, 2015

वडोदरा। गुजरात की जीवन रेखा माने जाने वाला सरदार सरोवर डेम बुधवार को ओवरफ्लो हो गया। ओवरफ्लो होने के चलते डेम आज पानी की चादर ओढ़े हुए नजर आया। बांध ओवरफ्लो होने के बाद नर्मदा, वडोदरा के साथ भरूच जिले की तीन तहसीलों को अलर्ट कर दिया गया है। बांध से छोड़े जाने वाले पानी की वजह से भरूच में भी नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के चलते डेम में पानी की आवज जारी थी। वहीं, मध्यप्रदेश में आई बाढ़ के चलते भी नर्मदा में जबर्दस्त रूप से पानी की आवक जारी थी। इसी के चलते गुरुवार को डेम ओवरफ्लो हो गया और आज सुबह बांध अपनी ऊंचाई 121.92 मीटर को पार कर गया।
चालू किए गए टर्बाइन:
बांध के ओवरफ्लो होने के चलते नर्मदा निगम की ओर से रिवर बेड पावर हाउस के सथ केनाल हेड पावर हाउस के छह टर्बाइनों को चालू कर 18109 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

Agriculture Magazines

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline